राष्ट्रीय राजपथ पर पौधारोपण का शुभारंभ
पेड़ लगाएं-प्राणवायु पाएं: अर्चित आनंद
रांची। सामाजिक संस्था पेटसी के तत्वावधान में नेशनल हाइवे एनएच-33 पर रामपुर से दामी तक (किलोमीटर 140 से 150 के बीच) पौधारोपण की शुरुआत की हुई। इसके तहत एनएच-33 के दोनों तरफ तीन लाइन में पौधे लगाए जाएंगे। पहली लाइन में अमलतास, कचनार, पीला गुलमोहर,जरकंडा, दूसरी लाइन में करंज,अर्जुन,चम्पा आदि, तीसरी लाइन में आम,जामुन,बांस इत्यादि के पौधे लगाए जाएंगे। कुल 10 किलोमीटर में 10000 (दस हजार) पौधे सड़क के दोनों तरफ लगेंगे,इस अवसर पर एनएचएआई,रांची के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय कुमार, मुख्य सलाहकार अजय कुमार,अर्चित आनंद, पारिजात परिमल, आनंद, प्रशांत, अभय, दीपक व अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
मौके पर अर्चित आनंद ने कहा कि एक पेड़ चार लोगों को प्राणवायु देता है। इसलिए सांस लेना है, तो पेड़ लगाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह वृक्षारोपण रांची सहित सड़क के दोनों तरफ रहने वालों के लिए बहुत लाभकारी होगी। प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय ने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि हर सड़क के किनारे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं। सलाहकार अजय ने पौधे लगाने और बचाने का तरीका समझाया। यह योजना एनएचएआई,रांची द्वारा प्रदत एवं भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है।