श्री प्रभास दनसाना ने दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया।

श्री दनसाना उड़ीसा के रहने वाले है तथा 1989 आईआरटीएस बैच के अधिकारी हैं एवं 1991 में भारतीय रेल ज्वाइन किया।

श्री प्रभास दनसाना ने दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया।

श्री प्रभास दनसाना ने दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया आपको बता दें कि इससे पहले श्री दनसाना पूर्व रेलवे, सियालदह मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

श्री दनसाना उड़ीसा के रहने वाले है तथा 1989 आईआरटीएस बैच के अधिकारी हैं एवं 1991 में भारतीय रेल ज्वाइन किया।

सर्वप्रथम 1993 में दक्षिण पूर्व रेलवे, चक्रधरपुर मंडल पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक, के रूप में अपनी सेवा प्रारंभ की।इन्हें संपूर्ण कार्यकाल में ट्रेन परिचालन का गहन अनुभव रहा है।

भारतीय रेल मे विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए , जैसे वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, चक्रधरपुर, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, नागपुर तथा वॉलटेयर, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (फ्रेट) भुवनेश्वर का अनुभव भी हासिल है ।

वर्ष 2007 से वर्ष 2011 तक कॉनकॉर में अपनी सेवाएं दी। मेट्रो रेलवे, कोलकाता में मुख्य यातायात प्रबंधक, के पद पर रहे। दक्षिण पूर्व रेलवे, के मुख्य मालभाड़ा परिवहन प्रबंधक, के पद पर योगदान दिया है एवं रेलवे बोर्ड, में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (टीटीएस) के पद पर भी कार्य किया है।

यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए मेट्रो रेलवे, कोलकाता में श्री दनसाना ने नवीनतम ‘ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम’ की स्थापना की। मंडल रेल प्रबंधक, सियालदह के रूप में कार्य करते हुए अनेक यात्री सुविधाओं के कार्य किए हैं, सब-अर्बन सेवाओं में सुधार किया है तथा सब-अर्बन ट्रेनों के समयबद्धता (punctuality) के सुधार के लिए विशेष कार्य किया है।

श्री दनसाना ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया है ।

स्वभाव से काफ़ी मृदुभाषी तथा खेलकूद एवं सामाजिक कार्यों में इन्हें काफ़ी रुचि है।