सभी राष्ट्रीय दलों के मुकाबले अकेले बीजेपी की तीन गुना आमदनी, किसकी कितनी कमाई और कितना खर्च

पिछले वित्त वर्ष में कांग्रेस के मुकाबले 5.3 गुना ज्यादा कमाई की है। कांग्रेस पार्टी को वित्त वर्ष 2019-20 में 682 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। उसी वर्ष बीजेपी ने कांग्रेस के कुल 998 करोड़ रुपये..

सभी राष्ट्रीय दलों के मुकाबले अकेले बीजेपी की तीन गुना आमदनी, किसकी कितनी कमाई और कितना खर्च

दिल्ली : बीजेपी को वित्त वर्ष 2019-20 में पिछले वित्त वर्ष 2018-19 के मुकाबले 50% ज्यादा आमदनी हुई। चुनाव आयोग की ऑडिट रिपोर्ट बताती है कि केंद्र में सत्ताधारी दल को बाकी सभी छह राष्ट्रीय दलों कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी , राषट्रवादी कांग्रेस पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की कुल आमदनी के मुकाबले करीब तीन गुना रही है। आइए देखते हैं किस पार्टी को वित्त वर्ष 2019-20 में कितनी आमदनी हुई और उसने कितना खर्च किया.
बीजेपी ने पिछले वित्त वर्ष में कांग्रेस के मुकाबले 5.3 गुना ज्यादा कमाई की है। कांग्रेस पार्टी को वित्त वर्ष 2019-20 में 682 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। उसी वर्ष बीजेपी ने कांग्रेस के कुल 998 रुपये के खर्च के मुकाबले 1.6 गुना खर्च किया था। पिछले साल बीजेपी की आमदनी 50% बढ़ी तो कांग्रेस की 25% घट गई।

पार्टी आय (करोड़ ₹) खर्च (करोड़ ₹)
बीजेपी 3,623 1,651
कांग्रेस 682 998
तृणमूल कांग्रेस 143 107
माकपा 158 105
एनसीपी 85 109
बीएसपी 58 95
सीपीआई 6.58 6.53