नाबालिग को डराकर दुष्कर्म करने का आरोपी गया जेल
नाबालिग को डराकर लगातार बलात्कार करने के मामले में मझिआंव थाना प्रभारी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
गढ़वा ज़िले के मझिआंव थाना अंतर्गत एक दलित परीवार की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को अपहरण कर बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है । मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए मझिआंव थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कहा कि एक नाबालिग लड़की को अपहरण कर बलात्कार किया गया था।
खबर के मुताबिक सोनपुरवा पंचायत के चंद्रपुर गांव निवासी जाहिद आलम के 20 वर्षीय पुत्र सैफ अली खां के ऊपर भुक्तभोगी पीड़िता नाबालिक लड़की के दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जो मझिआंव थाना केश कांड संख्या 77/24, धारा: 65(1),64(2 M), भारतीय न्याय संघिंता वीएनएस तथा पोक्सो एक्ट की धारा 3/4, एससी/ एसटी एक्ट 3(2)V के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी सैफ अली खां को गिरफ्तार कर बुधवार को गढ़वा जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि उक्त नाबालिक पीड़िता के माता-पिता घर पर नहीं रहते हैं, वे दोनों पिछले एक साल से मजदूरी करने के लिए बाहर गए हुए हैं। पीड़िता अपने मौसी के साथ घर में रहती है। इधर पीड़िता नाबालिक लड़की को मेडिकल जांच कराते हुए न्यायालय में 164 का ब्यान भी दर्ज कर दिया गया है। नाबालिग लड़की के बयान के अनुसार आरोपी उसको डरा-धमकाकर उसके साथ बलात्कार करता था तथा किसी से कहने के बाद उसे तथा उसके परीवार को जान से मारने की धमकी देता था ।