पंजाब नैशनल बैंक द्वारा गया में एमएसएमई ऋण योजनाओं को लेकर जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित
पंजाब नैशनल बैंक द्वारा गया में एमएसएमई ऋण योजनाओं को लेकर जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित

गया । पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) ऋण योजनाओं की जानकारी को आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन रेडक्रॉस भवन, गांधी मैदान, गया में किया गया।इस कार्यक्रम में गया, जहानाबाद एवं गया जिला की सभी शाखाओं ने सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम में श्री रमेश चंद्र झा, उप महाप्रबंधक, प्रधान कार्यालय; श्रीमती शची ठाकुर, सहायक महाप्रबंधक, अंचल कार्यालय, पटना; एवं श्री चैता कुमार पंडा, मंडल प्रमुख, मंडल कार्यालय गया, उपस्थित रहे और उन्होंने प्रतिभागियों को बैंक की विभिन्न एमएसएमई ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।उक्त अधिकारियों ने ग्राहक सेवा की आवश्यकता, ऋण प्राप्ति के अवसर एवं चुकौती की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने इस अवसर का उपयोग शाखाओं का निरीक्षण करने तथा स्टाफ सदस्यों को मार्गदर्शन देने में भी किया।इस कार्यक्रम के दौरान ₹100 करोड़ से अधिक के एमएसएमई ऋणों के लिए आवेदन प्राप्त हुए, जो कि कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है।इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक के राजभाषा प्रबंधक दिवाकर कुमार यादव, काशीनाथ मोड पीएनबी बैंक वरीय शाखा प्रबंधक गौरव कुमार,एपी कॉलोनी शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।