डालमिया आवास पर श्रद्धा और उल्लास के साथ राधा अष्टमी उत्सव सम्पन्न

डालमिया आवास पर श्रद्धा और उल्लास के साथ राधा अष्टमी उत्सव सम्पन्न

डालमिया आवास पर श्रद्धा और उल्लास के साथ राधा अष्टमी उत्सव सम्पन्न

गयाजी। शहर के केपी रोड स्थित डालमिया आवास पर बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ भगवान श्रीकृष्ण की प्रेम स्वरूपा,शक्ति की अधिष्ठात्री देवी,श्री राधा रानी का जन्मोत्सव राधा अष्टमी मनाया गया।इस पावन अवसर पर पूरे परिसर को रंग-बिरंगे फूलों,लाइटों और गुब्बारों से सजाया गया था, जिससे वातावरण आध्यात्मिक आनंद और भक्ति रस से भर गया।कार्यक्रम की शुरुआत पंचगव्य- गाय का दूध, दही, घी, गोबर और गोमूत्र से राधा रानी के अभिषेक के साथ हुई। भारतीय संस्कृति में पंचगव्य का प्रयोग अत्यंत शुभ और पवित्र माना जाता है।अभिषेक के उपरांत श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर राधा-कृष्ण की महिमा का गुणगान किया।इस अवसर पर ऋतु डालमिया ने कहा कि “राधा रानी की भक्ति हमें निस्वार्थ प्रेम और सेवा का संदेश देती है। यही अविरल प्रेम और सेवा आज के समाज में आवश्यक है, ताकि राष्ट्र के नागरिकों के मध्य आपसी सौहार्द और भाईचारा विकसित हो सके, जो धर्म और जाति की सीमाओं से परे हो।”उन्होंने आगे कहा कि डालमिया परिवार के सभी सदस्य जहां कहीं भी रहते हैं, वे इस पर्व को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते हैं।
समारोह में राधा रानी को 56 भोग अर्पित किए गए। इसमें विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन, फल, मिष्ठान्न और प्रसाद शामिल थे। भोग अर्पण के बाद प्रसाद का वितरण हुआ, जिसमें भक्तों ने आनंदपूर्वक भाग लिया।
इस मौके पर शिव अरुण डालमिया, ऋतु डालमिया, प्रिया डालमिया सहित परिवार के सदस्य और शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने राधा-कृष्ण के जयकारे लगाए और भक्ति व श्रद्धा से ओतप्रोत माहौल का अनुभव किया।राधा अष्टमी का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक एकता और प्रेम-सौहार्द का संदेश भी देता रहा। पूरा वातावरण राधा-कृष्ण की भक्ति रस से सराबोर होकर भक्तिमय हो उठा।