ऑपरेशन “नन्हें फ़रिश्ते” के तहत आरपीएफ पोस्ट रांची की सराहनीय कार्यवाही
समस्त औपचारिकताएँ पूरी करने के उपरांत उक्त बालक को सुरक्षित रूप से चाइल्डलाइन, रांची को आगे की देखभाल एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सौंपा गया।

साउथ ईस्टर्न रेलवे के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ कर्तव्य पर सदैव सतर्क है। इसी क्रम में रांची रेलवे स्टेशन पर नियमित जाँच के दौरान आरपीएफ पोस्ट रांची के अधिकारियों एवं स्टाफ द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या-02 पर एक नाबालिग बालक को बैठे हुए देखा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम देव कुमार, उम्र 07 वर्ष, पिता – श्री श्रवण चौधरी, निवासी – गाँव बंगालगढ़, थाना – हायाघाट, जिला – दरभंगा, बिहार बताया। पूछने पर बच्चे ने बताया कि वह अपने माता-पिता से नाराज़ होकर रांची स्टेशन आ गया था। समस्त औपचारिकताएँ पूरी करने के उपरांत उक्त बालक को सुरक्षित रूप से चाइल्डलाइन, रांची को आगे की देखभाल एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सौंपा गया।
इस कार्य में योगदान देने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी :-उप निरीक्षक रंजीत कुमार, उप निरीक्षक सचिन कुमार, कांस्टेबल अफ़रोज़ आलम, महिला कांस्टेबल एस.के. चौहान