रांची में सात दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला एवं आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आगाज

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नवा टोली बाड़ू पिठौरिया रांची शाखा द्वारा शिव रात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर आयोजित सात दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग मेले एवं आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आज विधिवत् उद्घाटन किया गया।

रांची में सात दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला एवं आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आगाज

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पिठौरिया कि संचालिका बी के राजमती ,चिरंजीवी कांसेप्ट स्कूल के उप निदेशक श्री एस के सिन्हा, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से इस सात दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलित एवं प्रदर्शनी का फीता काटकर किया ।

इस आध्यात्मिक द्वादश मेले में शिव दर्शन के साथ साथ राजयोग शिविर के आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का भी परिचय दिया गया। साथ ही परमात्मा शिव को अपने विकारों कीआहुति दे उनसे वरदान प्राप्त करने की विधि भी बताई गई। इस अवसर पर बी के राजमती जी ने अपनी जीवनशैली में आध्यात्मिकता का समावेश करने की अनिवार्यता को बताया साथ ही साथ शिव बाबा के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर लीला देवी, ऊर्मिला देवी , कविता सेन, मुन्नी देवी, संपति देवी, मंजु देवी आदि कई लोग उपस्थित थे।