पकड़ा गया बहराइच का चौथा भेड़िया, 35 गांवों में मचा हुआ है कोहराम, रात-रातभर जाग रहे हैं लोग
वन विभाग का कहना है कि इलाके में छह भेड़ियों का एक झुंड है, जो लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है.
यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक मचा हुआ है. यहां भेड़ियों के झुंड ने अबतक आठ बच्चों और एक महिला की जान ले ली है, जबकि 30 से ज्यादा लोगों को घायल कर चुके हैं. वन विभाग ने अबतक चार भेड़ियों को पकड़ लिया है और दो भेड़ियों की तलाश जारी है.
आदमखोर भेड़ियों ने 35 गांवों में खौफ का माहौल बना दिया है. यहां रात-रातभर लोग जागकर अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं. इतना ही नहीं वन विभाग की ओर से लोगों को सुरक्षित रहने के बारे में भी बताया जा रहा है. वन विभाग का कहना है कि इलाके में छह भेड़ियों का एक झुंड है, जो लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है. इनमें से आज एक और भेड़िये को पकड़ लिया गया है यानी अबतक चार भेड़िये पकड़ में आ चुके हैं और दो की तलाश की जा रही है.