राज्यपाल ने चंपाई सोरेन का इस्तीफा किया मंजूर, अब रामदास सोरेन लेंगे चंपाई की जगह

घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन अब चंपाई सोरेन की जगह लेंगे। बताया जा रहा है कि रामदास सोरेन कल ही मंत्री पद की शपथ लेंगे।

राज्यपाल ने चंपाई सोरेन का इस्तीफा किया मंजूर, अब रामदास सोरेन लेंगे चंपाई की जगह

रांची: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने हेमंत सरकार में मंत्री रहे चंपाई सोरेन का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। ख़बर है कि JMM ने उनकी जगह दूसरे विधायक का नाम भी मंत्री पद के लिए फाइनल कर लिया है। घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन अब उनकी जगह लेंगे।बताया जा रहा है कि कल ही मंत्री पद की शपथ लेंगे। रामदास सोरेन को कल मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा। राजभवन को शपथ दिलाने को लेकर रामदास सोरेन का नाम भेज दिया गया है।

रामदास सोरेन भी कोल्हान प्रमंडल से आते हैं और पार्टी के पुराने नेता हैं। झारखंड आंदोलनकारी रहे हैं। इसलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चंपई सोरेन के जाने से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए रामदास सोरेन को मंत्री बनाने का फैसला लिया है। रामदास सोरेन को चंपई सोरेन वाले विभाग ही दिए जाने की संभावना है। इधर राजपाल संतोष गंगवार ने मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर चंपई सोरेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। रामदास सोरेन को मंत्री बनाए जाने की सूचना दे दी गई है। रामदास सोरेन झारखंड में सबसे कम अवधि तक मंत्री बनने वाले मंत्री होंगेl कोल्हान की राजनीति में वह चंपई सोरेन की भरपाई करेंगे।

आपको बता दें की विगत लगभग 15 दिनों की राजनीतिक हलचल के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है। साथ ही वे JMM की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफ़ा दे दिया है। इस्तीफ़ा देने से पहले चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा में शामिल होने की घोषणा भी कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक़ चंपाई सोरेन अपने पुत्र एवं समर्थकों के साथ कल औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो जाएँगे ।