भारत में 20 लाख नौकरियाँ देगा Amazon.com
2030 तक आमेजन भारत में 26 बिलियन डॉलर का निवेश कर लेगी। कंपनी भारत में पहले से ही 11 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है।
प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका दौरा रंग लाने लगा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के तुरंत बाद आमेजन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने घोषणा की है कि जल्द ही वह भारत में 20 लाख से अधिक पदों पर भर्ती करेगा। Amazon.com के CEO एंड्रीव जैसी ने कहा है कि 2023 के आखिर तक वे भारत में 20 लाख से अधिक पदों पर नौकरियाँ देंगे। ग़ौरतलब है कि हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में अमेजन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर से मुलाक़ात की थी जिसमें भारत में निवेश को लेकर सकारात्मक बातें हुई थी।
Amazon.com के CEO एंड्रीव जैसी कहा है कि 2023 के आखिर तक वे भारत में 20 लाख से अधिक पदों पर भर्ती निकालने पर काम कर रहे हैं। यह फैसला उन्होंने अमेरिका में पीएम मोदी के साथ एक बैठक में भाग लेने के बाद लिया है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ आमेजन के CEO की हुई बैठक में भारत में स्टार्टअप के लिए मदद करना, नए रोजगार के अवसर देना और छोटे बिजनेस के साथ-साथ एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने जैसे मुद्दे पर सहमति बनी । इसी बैठक के बाद पीएम मोदी से अमेजन के सीईओ ने 2023 से 2025 तक 20 लाख से अधिक नौकरियां देने का वादा किया है। एंड्रीव जैसी ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है।
आमेजन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एंड्रीव जैसी ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि 2030 तक आमेजन भारत में 26 बिलियन डॉलर का निवेश कर लेगी और इसके साथ ही 20 लाख से अधिक रोजगार भी उपलब्ध कराएगी। आपको बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनी आमेजन की योजना भारत में 15 अरब डॉलर का और भी निवेश करने की है, जिससे कंपनी का भारत में कुल निवेश 26 अरब डॉलर हो जाएगा। अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद आमेजन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एंड्रीव जैसी ने कहा कि कंपनी भारत में पहले से ही 11 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है।