ATM में पैसा फँसा तो हो जाइए सावधान..पटना में पकड़ाई ATM में फँसे पैसे को उड़ाने वाली शातिर सुंदरियाँ

वे एटीएम मशीन में प्लेट लगा देती थीं, जिसके कारण प्लेट फँस जाता था और प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद भी नोट बाहर नहीं निकलते थे

ATM में पैसा फँसा तो हो जाइए सावधान..पटना में पकड़ाई ATM में फँसे पैसे को उड़ाने वाली शातिर सुंदरियाँ

पटना:

पटना पुलिस ने पहली बार राजधानी के वीआईपी इलाक़े से ATM FRAUD गिरोह की दो शातिर लड़कियों को रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है। पुलिस का दावा है की ATM FRAUD से संबंधित मामले में संलिप्त लड़कियों को पहली बार गिरफ़्तार किया गया है। ये लड़कियाँ पढ़ी-लिखी और अच्छे कपड़ों में बिलकुल सामान्य सी दिखती हैं। पूरे गिरोह में इनके साथ लड़के भी शामिल रहते हैं। ये लड़कियाँ बात-व्यवहार में इतनी स्मार्ट होती हैं की पहली बार इन लड़कियों को देखने पर कोई भी इनपर शक नहीं करेगा। पकड़ी गई लड़कियों के नाम क्रमशः काजल और स्वीटी है जो पटना के ही गांधी मैदान थाना क्षेत्र में किराए पर रहती है।

लड़कियों के पास से कैंची और स्टील की प्लेट बरामद

थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि ATM FRAUD में पकड़ी गई स्वीटी मूल रूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली है, वहीं काजल सीतामढ़ी की रहनेवाली बताई जा रही है। लड़कियों के पास से घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले सामान जैसे कैंची, स्टील की प्लेट, दो मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड सहित चार हजार 500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया की घटना में शामिल गिरोह का सरगना मौक़े से फरार होने में सफल हो गया। ATM FRAUD गिरोह का सरगना काजल का भाई बताया जा रहा है। आरोपितों के खिलाफ कंकड़बाग और पत्रकार नगर थाने में फिलहाल तीन मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि, इनकी संलिप्तता छह से ज्यादा मामले में सामने आ रही है। पुलिस और मामलों को खंगाल रही है। दोनों से पूछताछ जारी है ताकि पूरे गिरोह को दबोचा जा सके।

कैसे पकड़ी गई शातिर लड़कियां 

गुरुवार की रात एक युवक कंकड़बाग स्थित ICICI BANK की एटीएम से रुपये निकालने गया था। उसने अपने डेबिट कार्ड से छह हजार रुपये निकालने का प्रयास किया था। लेकिन प्रक्रिया पूरी होने पर भी एटीएम से रुपये नहीं निकले। युवक को लगा की ATM मशीन में ही गड़बड़ी है और वह युवक ATM BOOTH से निकलकर चला गया। युवक के जाने के तुरंत बाद दो युवतियां एटीएम बूथ में घुसीं और प्लेट हटा कर नकदी निकालने का प्रयास करने लगी। ठीक उसी समय ATM BOOTH में घुसे एक अन्य ग्राहक ने लड़कियों की यह करतूत देख लिया और शोर मचाने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गये और दोनों लड़कियों को पकड़ कर पुलिस को सूचित किया गया। कंकड़बाग पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी। जब लड़कियों की तलाशी ली गई तो काजल के बैग से कैंची, स्टील की प्लेट और डेबिट कार्ड व नकदी इत्यादि बरामद हुई। ATM BOOTH में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि इन दोनों ने ही पहले भी दो-तीन बार इस तरह से ATM में लोगों के फँसे पैसे को उड़ाया है।

मशीन में प्लेट फंसा कर उड़ा लेती थी लोगों के रुपए

छानबीन करने पर पुलिस ने पाया की दोनों शातिर लड़कियाँ लगातार कंकड़बाग और पत्रकार नगर स्थित एटीएम मशीन से रुपये उड़ा रही थीं। इन्हीं मामलों को लेकर एटीएम मरम्मत करने वाली कंपनी ने पत्रकार नगर जबकि अन्य ने कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज करा रखी है। युवतियों ने बताया कि वे एटीएम मशीन में प्लेट लगा देती थीं, जिसके कारण प्लेट फँस जाता था और प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद भी नोट बाहर नहीं निकलते थे, क्योंकि पैसों के ऊपर लगे प्लेट हटने के बाद ही ग्राहक उसे ले पाते हैं। ग्राहक इसे ATM मशीन की गड़बड़ी समझ बाहर निकल जाते थे। ग्राहक के जाते ही दोनों एटीएम में जाकर कैंची से प्लेट हटाकर रुपये निकाल फरार जाती थीं।