एनडीए सरकार की विश्वास मत पर बधाइयों की बारिश

एनडीए सरकार की विश्वास मत पर बधाइयों की बारिश

गया । आज 129 मतों के साथ एनडीए सरकार को बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने पर गया जिला जनता दल (यूनाइटेड) व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा व प्रदेश सचिव नीरज वर्मा ने व प्रवक्ता विमल रंजन समेत अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता के साथ मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। श्री पटवा ने कहा यह NDA के सुशासन एवं विकास के प्रति प्रतिबद्धता की जीत है। बिहार में डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मेरे नेता व बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के समग्र विकास के लिए काम करेगी और बिहारवासियों के जन आकांक्षाओं को पूरा करने का काम करेगा। नीतीश सरकार को बधाई देने बाले,लालजी प्रसाद, संजीत अधिवक्ता मनोज कुटियार, संजय सिंहा, तनोज कानू ,भारती प्रियदर्शी, चंद्रभानु गुप्ता, मुना गुप्ता ,केदार साह, राम कु गुप्ता, अलखदेव गिरी, विकाश विकान्त, उज्जवल श्रीवास्तव,राकेश रौनियर, पंकज कु०, प्रियंका कुमारी, विनोद कु० इत्यादि ।