साइकिल चलाने से मिलता है स्वस्थ और स्वच्छता दोनों का लाभ:-प्रकाश राम पटवा

साइकिल चलाने से मिलता है स्वस्थ और स्वच्छता दोनों का लाभ:-प्रकाश राम पटवा

गया । बिहार के गया लोकसभा अंतर्गत वजीरगंज विधानसभा के मानपुर नगर निगम क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तिताईगंज स्कूल वुथ संख्या 20 पर 19 अप्रैल को प्रकाश राम पटवा प्रसिद्ध बुनकर व्यवसायिक वोट डालने पहुंचे। साइकिल से वोट डालने जब प्रकाश राम जा रहे थे, तो लोगों के बीच कौतूहल का विषय था, स्वच्छ पर्यावरण का दिया संदेश, उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने का मकसद है कि पर्यावरण को लेकर लोगों में एक अच्छा संदेश जा सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार नीतीश कुमार जो चाहते हैं, उसे पूरा करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरे मंडरा रहे हैं, दुनिया खतरे में है, उनके संदेश सपने को पूरा करने के लिए मैं साइकिल चलाकर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचा हूँ।