फर्जी पुलिस बालू लदे वाहनों से कर रहा था वसूली , गिरफ्तार

फर्जी पुलिस बालू लदे वाहनों से कर रहा था वसूली , गिरफ्तार

पटना : राजधानी के बिहटा में बसूली करते फर्जी सिपाही को प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है. ताज़ा मामला बिहटा थाना क्षेत्र पतसा रोड की बताया जाता है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र पहाडपुर गाँव निवासी सूरज कुमार उर्फ़ भोला के रूप में की जा रही है , जिसकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है . सूत्रों के अनुसार फर्जी सिपाही का एक गुट लगातार बिहटा मे सक्रिय है और बालू लदे ट्रैक्टरों और ट्रकों से कई दिनों से बसूली का काम करता था. वसूली के इस कारोबार को वह वर्दी पहनकर करता था. यह फर्जी सिपाही अपने गैंग के साथ रात दिन सक्रिय रहता है और जैसे ही पुलिस की जिप को यह देखता है छुप जाता है . बिहटा पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगती थी. हालाकि इस बार पुलिस के हाथ चढ़ गया.

बिहटा प्रशासन की गस्ती दल ने अहले सुबह शक के आधार पर थाना क्षेत्र के पतसा रोड के डॉ मीरा झा से बालू लादे ट्रैक्टर से वर्दी पहनकर बसूली करते फर्जी सिपाही को प्रशासन ने गिरफ्तार कर थाना लायी है. उससे सख्ती से पूछ्ताछ की जा रही है. आपको बता दें पुलिस सूत्रों के मुताविक आरोपी सूरज उर्फ़ भोला ने कई राज उगलें है जिसमे उसका एक गैंग बिहटा के इलाके में सक्रिय है और बिहटा के पहाडपुर से ही इस गैंग का संचालन किया जाता है. फिलहाल पुलिस इस फर्जीवाड़े के तह तक पहुचने के लिए आरोपी युवक से सख्ती के साथ पूछतछ कर रही है. जल्द ही गैंग के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार किया जायेगा.