मकर संक्रांति पर उद्योग नगर मानपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और दवा का वितरण किया गया

मकर संक्रांति पर उद्योग नगर मानपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और दवा का वितरण किया गया

गया । मकर संक्रांति के अवसर पर सेवा परमो धर्म नर सेवा नारायण सेवा को आत्मसात करते हुए बुनकर उद्योग नगर मानपुर बी.एन. सहाय लेन वार्ड संख्या-49 में सेवा भारती (दक्षिण बिहार) के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ। सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ डाॅ.मधुरिमा, बुनकर संघ के लिए अध्यक्ष गोपाल प्रसाद पटवा, बुनकर प्रकोष्ठ जिला संयोजक दुखन पटवा, डाॅ. हिमांशु कुमार, समाजसेवी मोती लाल तांती द्वारा किया गया। विशेष कर महिलाओं और बुजुर्गों ने स्वास्थ्य जांच के उपरांत नि:शुल्क दवा मिलने पर आयोजकों को शुभाआशीर्वाद प्रदान करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की। स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में डॉ. निशा कुमारी, डॉ. सोनम शर्मा, भूपेंद्र कुमार, विजय कुमार तांती का योगदान रहा।150 बच्चों, युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों का स्वास्थ्य जांच उपरांत नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।