ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर : विश्व हिन्दू परिषद द्वारा एक और सेवा कार्य की सौगात

विश्व हिंदू परिषद गया जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा बिरसा सेवा प्रकल्प बिहार के बैनर तले कोल इंडिया लिमिटेड प्रदत ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर का लोकार्पण

ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर : विश्व हिन्दू परिषद द्वारा एक और सेवा कार्य की सौगात

गया : विश्व हिंदू परिषद गया जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा बिरसा सेवा प्रकल्प बिहार के बैनर तले कोल इंडिया लिमिटेड प्रदत ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर का लोकार्पण प्रेस वार्ता के ज़रिए किया गया ।कोरोना मानदंडों का ध्यान रखते हुए प्रेस वार्ता विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय बाटा मोड़ नियर स्टेशन रोड में सम्पन्न हुआ, जिसमे प्राप्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा अन्य आपदा काल में उपयोग होने वाले यंत्रों का लोकार्पण विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ नंद किशोर गुप्ता , गया महानगर अध्यक्ष एवं जिला पालक महेश प्रसाद सिन्हा ,गया महानगर सहमंत्री अजय सिंह ,विभाग अर्चक पुरोहित प्रेम नाथ टैया ,महानगर उपाध्यक्ष संजय बरनवाल,विहिप मीडिया प्रभारी डॉ अमित कुमार , बजरंगदल सह सयोजक मिथिलेश कुमार , मिलनप्रमुख गोलू कुमार , के सामूहिक उपस्थिति में हुआ।इन यंत्रों का उपयोग जिले के लोगों के लिए विश्व हिंदू परिषद के दायित्वधारी कार्यकर्ताओं की देखरेख में किया जाना सुनिश्चित किया गया है, बैठक को सोशल मीडिया द्वारा ऑनलाइन किया गया जिससे और भी समर्पित कार्यकर्ता ऑनलाइन बैठक में शामिल हो सके तथा उपस्थित व्यक्तियों को जिला अध्यक्ष डॉ नंद किशोर गुप्ता ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एक वोलेंटियर के रूप में प्रत्येक आपदा काल जैसे बाढ़, कोविड-19 का 2020 में प्रकोप तथा अन्य जनहित में समय-समय पर कार्य पूर्व से होता आया है, दलित बस्तियों में भी महत्वपूर्ण कार्य दिवाली, दशहरा, छठ इत्यादि पूजा के अवसर पर भी अपनी संस्कृति की समुचित जानकारी देते हुए दलित परिवार को बढ़-चढ़कर भागीदारी के लिए प्रेरणा का कार्य विश्व हिंदू परिषद विरसा सेवा प्रकल्प के माध्यम से करते आ रहा है, बच्चे-बच्चियों के लिए बाल संस्कार केंद ,महिलायों के लिये सिलाई केंद चलाने का कार्य निरंतर किया जाता रहा है गया महानगर अध्यक्ष महेश प्रसाद सिन्हा ने कंसेंट्रेटर की जानकारी देते हुए बताया कि इसका सेक्यूरिटी मूल्य 10 हजार रुपया रखा गया जो वापिस हो जाएगा और प्रति दिन सर्विस शुल्क 2 सौ रुपया मात्र लिया जाएगा जो डॉक्टर के परामर्श पत्र ही लाभुकों को मिलेगा , नगर के उपस्थित व्यक्तियों द्वारा विश्व हिंदू परिषद के इस पहल की काफी सराहना की गई तथा उनके द्वारा यह भी कहा गया समय-समय पर विश्व हिंदू परिषद जो कार्य करता रहता हैं, वह समाज के लिए एवं अन्य संगठनों के लिए प्रेरणास्रोत है, इन लोगों ने उम्मीद जताई कि विश्व हिंदू परिषद का यह कदम जिले तथा भारतीय संस्कृति के लिए आने वाले समय मे फायदेमंद होगा, इस आयोजन में लगभग प्रत्यक्ष रूप से 20 व्यक्ति तथा वर्चुअल माध्यम से लगभग 50 व्यक्ति उपस्थित थे