मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 से युवाओं को रोजगार मिलना संभव नहीं है- शिव कुमार बनर्जी

नौकरी की तलाश में पढ़े-लिखे लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं - त्रिमिलाई रमन

मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 से युवाओं को रोजगार मिलना संभव नहीं है- शिव कुमार बनर्जी

राँची:

रांची ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के संयुक्त बैनर तले सीपीआई राज्य कार्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 126वी जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जिसकी शुरुआत भारतीय कम्यूनिस्ट के प्रदेश सचिव पाठक ने किया। सेमिनार में मुख्य रूप से रोजगार विहीन नई शिक्षा नीति एवं युवाओं की चुनौतियां पर सेमिनार आयोजित की गई। सेमिनार में मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री शिव कुमार बनर्जी, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव आर त्रिमलाई , राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखविंदर महेश्वरी ,राष्ट्रीय सचिव रोशन कुमार एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आफ़ताब आलम मौजूद थे। सेमिनार के उद्घाटन भाषण में नौजवानों को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री शिव कुमार बनर्जी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 से लोगों को रोजगार मिलना संभव नहीं है। इससे देश के छात्र एवं नौजवानों को कोई फायदा नहीं होने वाला है। इसलिए छात्रों को एक बड़ी लड़ाई लड़नी चाहिए , नई शिक्षा नीति को वापस करने के लिए लोगों को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव आर त्रिमिलाई रमन ने कहा कि देश के युवाओं के पास रोजगार की कोई साधन नहीं है। छात्र नौजवान दोनों हासिल पर है, केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को ठगती रही है। मोदी सरकार लोगों के रोजगार देने के नाम पर धोखा से लोगों से वोट लिया, नौकरी की तलाश में पढ़े-लिखे लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं ।देश के छात्र नौजवानों को गोलबंद होकर के मोदी सरकार के विरोध में सड़क पर उतरना चाहिए ,सेमिनार में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखविंदर महेश्वरी, रोशन कुमार, अजय कुमार सिंह, रुचिर कुमार तिवारी, विष्णु कुमार ,आफताब आलम खान, शहीत क ई लोगों संबोधित किया, सर्वसम्मति से राज्य संचालन समिति का निर्माण किया गया, जिसका संयोजक रुचिर कुमार तीवारी, विष्णु कुमार, ,प्रकाश रजक, अंबुज ठाकुर, अजय कुमार सिंह, सहित 15 सदस्य कमेटी का निर्माण किया गया, सेमिनार में पीके पांडे, अजय कुमार सिंह ,आफताब आलम खान, मनोज महतो, विष्णु कुमार ,प्रिया प्रवीण ,फरजान फारुकी, मिहिर चौधरी, आफाक ,अमानत खान, सरफत इमरान अंसारी अनिल कुमार साहू, चंद्रशेखर तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित।