होली एवं एकादशी के उपलक्ष्य में फाग महोत्सव पर सत्संग कीर्तन आयोजित

रांची। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति के सौजन्य से रविवार को होली के अवसर पर हरमू रोड,किशोरगंज स्थित सज्जन जी पाड़िया के आवास पर भव्य सत्संग कीर्तन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मे संस्था के सदस्यों गुरू महाराज एवं राज श्यामा जी भगवान (राधा कृष्ण) तस्वीर पर माल्यार्पण चंदन वंदन कर होली एव एकादशी के अवसर पर महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्था के सदस्य सज्जन मिनु पाडिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम श्रद्धालुओं को प्रार्थना पुष्पांजलि करा कर की। उसके पश्चात निर्मल जी जालान, सज्जन जी पाड़िया, चिरजीलाल खण्डेलवाल,उमेश जी बागला, विशाल जालान ने भगवान श्री कृष्ण राधा पर सुन्दर भजन कीर्तन सुनाकर भक्तों को झुमाया। भक्तों के बीच भंडारे का प्रसाद का वितरण किया। कार्यक्रम समापन पर सभी श्राद्धलुओं ने आरती की और संस्था के सज्जन पाडिया ने सभी धर्म प्रेमियों को माथे पर चंदन का तिलक एव अबीर गुलाल लगाकार फाग महोत्सव मनाया। सत्संग भजन के कार्य में संस्था के सह-संरक्षक बिजय जालान, अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी,सुरेश चौधरी,प्रमोद सारस्वत, सुरेश भगत,पुर्णमल सर्राफ, गोविन्द अग्रवाल, नन्द किशोर चौधरी, सज्जन पाड़िया, चिरजीलाल खण्डेलवाल, शिव भगवान अग्रवाल, विशाल जालान, शंकरलाल मोदी,ओमप्रकाश सरावगी, महेन्द्र अग्रवाल एव महिला समिति की मिनु पाडिया,ललिता अग्रवाल, शिवानी पाडिया इनके अलावा भी संस्था के और भी महिला पुरूष सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजु अग्रवाल) ने दी।