स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक कर रही हैं पार्षद उर्मिला यादव

स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक कर रही हैं पार्षद उर्मिला यादव

रांची। नगर निगम वार्ड संख्या 41 की पार्षद उर्मिला यादव अपने क्षेत्र अंतर्गत लोगों को स्वच्छता के प्रति नियमित रूप से जागरूक करने में जुटी हैं। वार्ड क्षेत्र अंतर्गत सभी मोहल्लों में नियमित रूप से कचरे का उठाव, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के लिए सफाईकर्मियों को निर्देशित करती रहती हैं। श्रीमती यादव प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से विगत कई वर्षों से अपने वार्ड क्षेत्र में लोगों को पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह देती रही हैं। इसका सकारात्मक असर इनके वार्ड में देखा जा रहा है। वार्ड संख्या 41 को पॉलिथीन मुक्त और प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में श्रीमती यादव सतत प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता रही है। जनसमस्याओं का त्वरित निदान करना उनकी विशेषता है। उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या 41 को आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी वह प्रयासरत हैं। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर लोगों को सरकारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सख्ती से करने की लगातार अपील कर रही हैं। इसका असर वार्ड में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन की ओर से उन्हें पर्याप्त संसाधन मुहैया कराया जाए, तो वार्ड में नागरिक सुविधाओं का कभी अभाव नहीं रहने देंगे।