प्रतिभा: न ट्यूशन न कोचिंग, अमन ने बोर्ड में 90% अंक हासिल किया

पटना ज़िले में टॉपर्स ने में 92.91% अंक हासिल किए हैं। अमन को मिले हैं 90.67%।

प्रतिभा: न ट्यूशन न कोचिंग, अमन ने बोर्ड में 90% अंक हासिल किया

CBSE BOARD EXAM RESULT 2024: पूरे देश में सीबीएसई दसवीं का परिणाम आ चुका। अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों में ख़ुशी का माहौल है।शहर से लेकर गाँव तक विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस बार शहरों से ज़्यादा ग्रामीण परिवेश में रहने वाले विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पटना ज़िला से सटे एक छोटे से गाँव में रहनेवाले अमन ने बिना किसी ट्यूशन और कोचिंग के दसवीं में 90.67% अंक लाकर प्रदेश का नाम रौशन किया है।

अमन के पिता किसान और माता गृहिणी हैं

CBSE 10TH BOARD EXAM में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले अमन के माता-पिता एक साधारण परिवार से आते हैं। बिहार की राजधानी पटना से सटे अकौना ग्राम में रहनेवाले अमन के पिता संजीव सिंह एक किसान हैं और उनकी माता मनीषा देवी एक कुशल गृहिणी हैं। एक साधारण परिवार में जन्मे अमन की की पढ़ाई-लिखाई भी बहुत बड़े स्कूल में नहीं हुई। शुरू से ही अमन पढ़ाई में तेज था, जिस कारण उसके स्कूल के शिक्षक भी उसे पसंद करते हैं। उसके शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में भी अमन सिर्फ़ अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देता है। स्कूल में भी उसके बहुत कम ही दोस्त-साथी है।

किताब ही अमन के दोस्त हैं

आज के समय में जब शिक्षा का पूरी तरह से व्यवसायीकरण हो चुका है, ऐसे में किसी छात्र के द्वारा बिना किसी कोचिंग या ट्यूशन का सहारा लिये यह उपलब्धि हासिल करना अपने आप में एक चुनौती है। अमन ने अपनी मेहनत और लगन की बदौलत यह मुक़ाम हासिल किया है। देशपत्र से बात करते हुए अमन ने बताया की उसे पढ़ाई के अलावा और किसी चीज में मन नहीं लगता है। किताबों से उसकी दोस्ती है और पढ़ाई के बाद उसके पास समय ही नहीं बचता की वह किसी और को अपना दोस्त बना सके। अपने माता-पिता को अपना दोस्त बताते हुए अमन कहते हैं कि उसके माता पिता उसकी पढ़ाई को लेकर काफ़ी सजग रहते हैं। अमन की पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी न हो इसका वे हमेशा ध्यान रखते हैं। किसी भी तरह की समस्या आने पर माता-पिता हमेशा उनका मार्गदर्शन करते रहे हैं।

मोबाइल का पॉजिटिव इस्तेमाल

अमन कहते हैं कि उनके पास मोबाइल भी है, जिसका वे पढ़ाई के दौरान पॉजिटिव इस्तेमाल करते हैं। उनका मानना है की किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का पॉजिटिव और नेगेटिव इस्तेमाल हमारी परवरिश और आसपास के वातावरण पर निर्भर करता है। मोबाइल हमारी सुविधा और हमें सहयोग करने में सहायक है। मोबाइल से कई प्रश्नों के उत्तर आसानी से मिल जाते हैं। वे सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। अमन ख़ास तौर पर ज़ोर देते हुए कहते हैं कि आज के समय में जब मोबाइल और कंप्यूटर का दौर है, ऐसे में हमें अलग से ट्यूशन या कोचिंग की आवश्यकता ही नहीं है। उन्होंने हमेशा मोबाइल का अपनी पढ़ाई से संबंधित ही इस्तेमाल किया है। जिसका परिणाम आज सबके सामने है।

लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन

आपको बता दें की सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में इस बार फिर लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.75% और लड़कों का 92.71% रहा। बिहार के छात्रों ने भी हमेशा की तरह इस बार भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। देश भर में इस बार 22,38,827 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें 93.60% छात्रों ने सफलता पायी है।

पटना के टॉपर्स का 92.91%

इस बार बिहार के छात्र-छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। बिहार में दसवीं में छात्रों का पास फीसदी 92.89 रहा। बिहार में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 92.60 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 93.38 प्रतिशत रहा। 10वीं में 165829 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 103775 लड़के और 62054 लड़कियां शामिल हुई थी। परीक्षा में कुल 154046 छात्र सफल हुए, जिसमें 96097 लड़के और 57949 लड़कियां सफल हुई। पटना रीजन में बिहार और झारखंड दोनों राज्य आते हैं। पटना ज़िले में टॉपर्स ने में 92.91% अंक हासिल किए हैं।

आपको बता दें की सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जारी होते ही स्कूलों ने 11वीं की नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्कूलों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सुविधा छात्रों को दी है। इस बार कई स्कूलों ने 90 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों का दाखिला सीधे लेने की घोषणा की है।