सरला बिरला पब्लिक स्कूल को मिला “इंटरनेशनल डाइमेंशन इन स्कूल अवार्ड- 2021”

स्कूल को IDS पुरस्कार 2022-25 पूर्व में प्राप्त ISA 2018-21 पुरस्कार के क्रम में प्रदान किया गया है।

सरला बिरला पब्लिक स्कूल को मिला “इंटरनेशनल डाइमेंशन इन स्कूल अवार्ड- 2021”

राँची:

यह बहुत गर्व की बात है कि सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची को एक बार फिर प्रतिष्ठित इंटरनेशनल डाइमेंशन इन स्कूल अवार्ड (आईडीएस) से सम्मानित किया गया है। यह ब्रिटिश काउंसिल द्वारा संचालित एक मान्यता योजना है, जिसे विशेष रूप से स्कूलों के पाठ्यक्रम में एक अंतरराष्ट्रीय आयाम जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। यह पुरस्कार समारोह देश भर के स्कूलों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। स्कूल को आईडीएस पुरस्कार 2022-25 पूर्व में प्राप्त आईएसए 2018-21 पुरस्कार के क्रम में प्रदान किया गया है। इस कार्यक्रम में दुनिया भर के स्कूलों के साथ साझेदारी शामिल थी, जिसमें सरला बिरला स्कूल के छात्रों ने अन्य देशों के छात्रों के साथ मिलकर पूरे वर्ष वैश्विक आयाम के साथ विभिन्न परियोजनाओं पर काम किया। हमारे छात्रों ने विभिन्न वर्चुअल माध्यमों से दुनिया भर के अन्य स्कूलों के छात्रों के साथ बातचीत की, उनकी संस्कृति और विरासत के बारे में जाना। यह पुरस्कार छात्रों तथा स्कूल परिवार के सदस्यों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है।
विद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डाॅ. प्रदीप वर्मा ने वैश्विक स्तर पर स्कूल को सम्मानित किये जाने पर प्राचार्या एवं शिक्षकों को बधाई दी।
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने इस उपलब्धि के लिए समस्त विद्यालय परिवार के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के पुरस्कार से विद्यालय को वैश्विक पहचान मिलती है। आज के समय में यह बहुत आवश्यक है।