वोट डालने गए घर के लोंग, अचानक घर मे लगी भीषण आग, हुआ लाखों का सामान जल कर राख

वोट डालने गए घर के लोंग, अचानक घर मे लगी भीषण आग, हुआ लाखों का सामान जल कर राख

गया । गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के पकरी पंचायत अंतर्गत मोरहर गाँव निवासी नौशाद आलम के घर मे शुक्रवार कि दोपहर अचानक भीषण आग लग गई।आग लगी कि इस घटना में‌ घर मे लगे दो मोटर साइकिल, तीन साइकिल, एक फ्रिज, तीन सिलाई मशीन, एक ग़ाय और उसका बच्चा सहित खाने पिने कि चीजें, कपड़ा, अनाज़, जेवर सहित तक़रीबन छः लाख रूपये कि संपत्ति जल कर राख़ हो गये, हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने का हर सम्भव प्रयास किया। लेकिन तेज़ हवा चलने के कारण आग लापटें काफी उँची व तेज़ हो गई। जिस वजह आग पर काबू पाया नही जा सका। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा 112 पर डायल कर इस घटना कि सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद दमकल कि गाड़ी पंहुचा, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थीं। इधर आग बुझाने के क्रम मे गाँव कई लोग झूलस भी गये। ग्रामीण अशहाब, साजिद, लाडला, रिजवान व शादाब आलम ने बताया कि नौशाद व उनकी पत्नी सहित मुहल्ले के सभी लोग वोट डालने के लिए पास के गाँव कठौतिया गाँव मे गये हुए थे। वोट डालकर घर वापस आये तो देखा कि आग कि लापटें उठाने लगी। जिसके बाद लोगों ने पानी डाल कर बुझाने का प्रयास किया किंतु आग बुझ नहीं सका। बताया जाता है कि पीड़ित बेहद गरीब है। बटाई खेती करके अनाज़ उपज कर घर चलाया करता था। इस घटना के बाद पीड़ित बेघर हो जाने से रो-रो कर बूरा हाल है। हालांकि ग्रामीणों ने मुआवज़े कि मांग कि है।आपको बता दे कि आस-पास घर नहीं था। वर्ना इस आग लगी कि घटना बड़ा रूप ले सकता था।