गांव चलो अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत महमदपुर सामुदायिक भवन देवी स्थान में बैठक हुआ सम्पन्न

भारतीय जनता पार्टी का लाभार्थियों की समृद्धि मोदी की गारंटी योजना एवं गांव चलो अभियान योजना चलाया गया । जिसमें भाजपा के वुथ शक्ति केन्द्र प्रमुख शिव शंकर कुमार सिंह के अध्यक्षता में नगर पंचायत एकंगरसराय के अंतर्गत गांव महमदपुर (वरसियावाॅ) सामुदायिक भवन देवी स्थान वुथ संख्या 35 में बैठक हुआ। इसमें नगर पंचायत से आए हुए भाजपा के नगर अध्यक्ष मुन्ना कुमार चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष भरत कुमार शर्मा, वुथ शक्ति केंद्र उप प्रमुख धीरेंद्र कुमार सिंह, वुथ अध्यक्ष विनोद कुमार चंद्रवंशी, वुथ अध्यक्ष राजन कुमार गुप्ता, वुथ अध्यक्ष अंजनी कुमार, अति पिछड़ा अध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी, भाजपा कार्यकर्ता रणधीर सिंह, रघुनंदन सिंह, बिपिन बिहारी सिंह, भूषण सिंह, संजीव कुमार एवं सभी भाजपा कार्यकर्तागण तक उपस्थित थे एवं सभी कार्यकर्ता मिलकर गांव महमदपुर बरसियाॅवा में गांव चालो अभियान के तहत मोदी जी की गारंटी योजना वाला पत्रक वितरण किया गया एवं मोदी सरकार की 10 वर्षों को उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई। मोदी जी की तरफ से सभी लाभार्थियों को प्रणाम कहा गया। भाजपा वुथ शक्ति केन्द्र के प्रमुख शिव शंकर कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार भाजपा के कार्यकाल के 10 वर्षों का उपलब्धि को समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है, और भाजपा को और मजबूत करना है।10 वर्षों के कार्यकाल में मोदी सरकार ने अनेकों कार्य काम जनता के हित मे किए है जैसे कि जनता के स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों और शहरों में 12 करोड़ शौचालय, जनधन योजना बैंक खाते, पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों के लिए 4 करोड़ घर, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एलपीजी कनेक्शन, किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि, हर घर जल योजना के तहत पीने का पानी, 500 वर्षों के संघर्ष को विराम अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण, 36 हजार से ज्यादा लोगों की जान लेने वाला धारा 370 का कश्मीर से समापन, कपू॔री जी के विरासत को सम्मान, पिछड़ों वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था, बिहार में जातीय गणना को भाजपा का पूर्ण समर्थन, पिछड़ों अतिपिछड़ों एवं दलित को आरक्षण का पूर्ण समर्थन, बाबा साहब से सम्यन्धित पंचतीथो॔ का मोदी जी द्वारा भाव रूप में जीणो॔द्वार एवं लंदन में अम्बेडकर स्मारक का लोकार्पण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण और योजना के तहत 80 करोड़ भारतीयों को मुक्त राशन, बिहार में 8.50 करोड़ लोग लाभान्वित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए नौकरी में और शिक्षण संस्थानों में 10% आरक्षण, 2014 के बाद भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत की नींव रखी, 10 करोड़ से अधिक मुक्त एलपीजी गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत के तहत 37 करोड़ लाभार्थीयों को सस्ता सुलभ स्वास्थ्य सेवा। स्वदेशी वैक्सीन के जरिये टीकाकरण अभियान की शुरुआत किया गया। मोदी सरकार के कल्याणकारी योजनाएं एवं जनहित व राष्ट्रहित में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। इस अभियान में क्षेत्र की जनता ने पीएम मोदी के प्रति आत्मविश्वास से भरे अंदाज में मिले और सभी ने एक बार फिर से 2024 में मोदी सरकार को लाने का संकल्प लिया।