आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित
रांची। आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, रांची के होटल प्रबंधन विभाग द्वारा एक दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में प्रो. (डॉ.) सुधीर एंड्रयूज डिस्टिंग्विश प्रोफेसर व थॉट लीडर ने करीबन एक सौ से ज्यादा टीचर्स को संबोधित किया। भारत के विभिन्न भाग से जुड़े शिक्षकों को उन्होंने ऑप्टिमा ईजी ऑनलाइन एजुकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कोविड के बाद बच्चों को किस तरह की शिक्षा दी जाएगी उसके बारे में जानकारी दी। बता दें प्रोफेसर एंड्रयूज एक जाने-माने लेखक हैं, जिन्होंने 11 से ज्यादा किताबें लिखी है। भारत के राष्ट्रपति द्वारा शिक्षा में योगदान के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया है। कार्यशाला में वेस्ट बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश के शिक्षकों ने भाग लिया। इस मौके पर संस्थान के कार्यकारी कुलपति डॉ. अनिता कुमारी, कुलसचिव डॉ.अमित कुमार पांडे एवं आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकगण जुड़े हुए थे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर पंकज चटर्जी, विभागाध्यक्ष, होटल प्रबंधन विभाग ने किया।