कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाजे गए तुषार कांति शीट

वॉयस अगेंस्ट क्राईम एंड करप्शन संस्था ने दिया प्रशस्ति पत्र

कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाजे गए तुषार कांति शीट

रांची-शहर के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता और श्रीरामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव तुषार कांति शीट को अखिल भारतीय स्तर की स्वयंसेवी संस्था “वॉइस अगेंस्ट क्राईम एंड करप्शन” की ओर से कोरोना योद्धा का सम्मान दिया गया है। संस्था के नेशनल प्रेसिडेंट मुकेश कुमार व नेशनल सेक्रेट्री सुनील कुमार ने श्री शीट को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा है कि वैश्विक आपदा काल के दौरान कोरोना के खिलाफ जारी जंग में एक जांबाज योद्धा के रूप में श्री शीट ने काम किया। विषम परिस्थितियों में भी मानवता की सेवा में उनका उत्कृष्ट योगदान सराहनीय है। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर किए गए देशव्यापी लाॅकडाउन के दौरान श्री शीट ने मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए कई ऐसे उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जो मील का पत्थर साबित हुए हैं। पीड़ित मानवता के प्रति तुषार कांति का समर्पण अनुकरणीय व प्रेरणास्रोत है। विदित हो कि इसके पूर्व भी अखिल भारतीय स्तर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा में योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। कोरोना योद्धा के रूप में श्री शीट को सम्मान मिलने पर उनके सहयोगियों सहकर्मियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।