MID-ANEICON-2023 के तहत राँची में १३ मई को जुटेंगे पूर्वी भारत के न्यूरोसाइंटिस्ट
देशभर से चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर चुके चिकित्सकों का जुटान होगा।
राँची:
झारखंड न्यूरोसाइंसेंस सोसाइटी, राँची के तत्वावधान में पारस अस्पताल के सहयोग से MID – ANEICON – 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर से चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर चुके चिकित्सकों का जुटान होगा। राँची जैसे शहर के लिए यह बहुत ख़ुशी की बात है। हालाँकि बीते कुछ वर्षों में चिकित्सा के क्षेत्र में राँची बहुत विकसित हुआ है।
झारखंड न्यूरोसाइंसेंस सोसाइटी, राँची के सदस्य डॉ संजय कुमार ने बताया कि न्यूरोसाइंस अपने आप में पूरा विज्ञान समेटे हुए है। इसकी इतनी शाखाएँ है की हम चाहे जितना भी ज्ञान अर्जित कर लें कुछ न कुछ कमी रह जाती है। ऐसे सम्मेलन से हमें अनुभवी चिकित्सकों से हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है।
दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर होगी। पहले दिन के कार्यक्रम को दो अलग-अलग सेशन में बाँटा गया है, जिसमें न्यूरोसर्जरी और न्यूरोलॉजी विषय पर मेहमान चिकित्सक अपने अनुभव और दक्षता को कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के साथ साझा करेंगे। सम्मेलन में मेहमान चिकित्सकों सहित राँची और आसपास के लगभग १५० अनुभवी चिकित्सक भाग लेंगे। इस सम्मेलन में पूर्वोत्तर भारत से आने वाले चिकित्सक न्यूरोसाइंस से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करेंगे और अपने प्रमुख दक्ष विषय पर जानकारी देंगे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन न्यूरोसर्जरी और न्यूरोलॉजी का सेशन एक साथ चलेगा, जिसमें न्यूरो से संबंधित बीमारी और इलाज के बारे में अनुभवी चिकित्सक अपने अपने तजुर्बे को साझा करेंगे।
पूरा कार्यक्रम शहर के प्रसिद्ध जेएससीए स्टेडियम में आयोजित होगा। जहां झारखंड न्यूरोसाइंसेंस सोसाइटी, राँची के समर्पित सदस्यों ने समुचित व्यवस्था की हुई है।मेहमानों को एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक पहुँचने में किसी भी तरह की परेशानी न हो इस बात का झारखंड न्यूरोसाइंसेंस सोसाइटी, राँची ने विशेष ध्यान रखा है।