चीन में बने उत्पादों का करें बहिष्कार : तुषार कांति शीट

चीन में बने उत्पादों का करें बहिष्कार : तुषार कांति शीट

रांची । सामाजिक संस्था श्रीरामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव और शहर के लोकप्रिय समाजसेवी तुषार कांति शीट ने आम लोगों से चीनी वस्तुओं के बहिष्कार करने का आह्वान किया है। उन्होंने चीनी सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और चीनी सामानों के बहिष्कार का संकल्प लिया। श्री शीट ने कहा कि हम अपने घरों में स्वदेशी सामानों का अधिक से अधिक उपयोग करना शुरू करें। उन्होंने कहा कि भारत में चीनी उत्पादों की बिक्री से चीन को काफी आर्थिक लाभ होता है। इसलिए चीन में बने सामानों का हमें पूरी तरह से बहिष्कार करना है। उन्होंने आम जनता से चीन में बने सामानों का बहिष्कार करने और स्वदेशी सामानों का उपयोग करने की अपील की है। श्री शीट ने कहा कि सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों पर चीनी हमले से पूरा देश स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि हम भारतीयों को स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करना चाहिए। स्वदेशी अपनाओ,देश बचाओ के नारे का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि चीनी उत्पाद के विकल्प भी हमें तलाशने होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था उसकी रीढ़ होती है। भारत में हम चीनी उत्पादों का उपयोग करते हैं, तो चीन को अरबों रुपए राजस्व की प्राप्ति होती है। यदि हम चीनी उत्पादों का इस्तेमाल बंद कर देंगे, तो चीन की अर्थव्यवस्था कमजोर होगी। इसलिए चीनी वस्तुओं का बहिष्कार जरूरी है। चाइनीज सामानों का उपयोग बिल्कुल बंद कर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चीन से जितने सामानों का आयात किया जाता है,उसका उत्पादन देश में शुरू किए जाने की जरूरत है। चीनी कंपनियों को सरकारी परियोजनाओं से भी दूर रखा जाए। श्री शीट ने कहा कि देश में ऐसे उत्पाद तैयार हों, जो मेड इन इंडिया और मेड फॉर द वर्ल्ड हो।