अनिरुद्ध बुधिया को राउंड टेबल इंटरनेशनल एशिया पैसेफिक सर्वश्रेष्ठ टेब्लर आॅफ ईयर का सम्मान

अनिरुद्ध बुधिया को राउंड टेबल इंटरनेशनल एशिया पैसेफिक सर्वश्रेष्ठ टेब्लर आॅफ ईयर का सम्मान

रांची। राजधानी निवासी अनिरुद्ध बुधिया को राउंड टेबल इंटरनेशनल एशिया पेसिफिक का सर्वश्रेष्ठ टेब्लर ऑफ ईयर के सम्मान से नवाजा गया है। राउंड टेबल इंटरनेशनल एशिया पैसेफिक की वार्षिक सामान्य बैठक (एजीबी) जूम ऐप पर हुई। जिसमें टेब्लर अनिरुद्ध बुधिया को राउंड टेबल इंटरनेशनल एशिया पैसेफिक सर्वश्रेस्थ टेब्लर अफ ईयर से सम्मानित किया गया। यह जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी टेब्लर सिद्धार्थ चौधरी ने दी। उन्होंने कहा कि यह पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। श्री चौधरी ने बताया कि एन्यूअल जेनरल मीटिंग हर साल अलग-अलग देशों में होता है। लेकिन इस साल वैश्विक महामारी कोरोना के कारण मीटिंग ज़ूम ऐप पर हुई। हर साल राउंड टेबल इंटरनेशनल के एक सदस्य को बेस्ट टेब्लर से सम्मानित किया जाता है। इस बार टेब्लर अनिरुद्ध बुधिया को यह अवार्ड मिला। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भोजन से वंचित जरूरतमंदों हेतु संचालित सी एम किचन के सफल संचालन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने सहित अन्य सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।सी एम किचन का उद्घाटन 31 मार्च को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था। किचन 30 जून तक चलना है। रांची जिला प्रशासन और राउंड टेबल इंडिया के संयुक्त सौजन्य से अब तक 650000 से भी ज्यादा लोगों को खाना पहुंचाया गया। अनिरुद्ध बुधिया ने किचन में शुरू दिन से ही सबकुछ मुख्य रूप से संभाला और पूरी शिद्दत से जरूरतमंदों की सेवा की। उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सी एम किचन की चर्चा देश-विदेश में हो रही है। यह रांचीवासियों के लिए गर्व की बात है।