जमीयतुल एराकीन बांट रही ईद किट

जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा धर्म : अब्दुल मन्नान

जमीयतुल एराकीन बांट रही ईद किट

रांची : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवी अपने-अपने स्तर से गरीबों, जरूरतमंदो की सहायता में जुटे हैं। ऐसी ही सामाजिक संस्थाओं में शुमार है जमीयतुल एराकीन। मानव जीवन पर आए संकट के समय बगैर किसी भेदभाव के सभी धर्मावलंबियों के बीच संस्था की ओर से राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। अब जमीयतुल एराकीन ईद पर्व को देखते हुए जरूरतमंदो के बीच ईद किट का वितरण कर रही है। इस संबंध में जमीयतुल एराकीन के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान ने कहा कि पर्व के अवसर पर कोई भी व्यक्ति अभाव के कारण दुखी न रहें। इसी मकसद से ईद किट बांटा जा रहा है। श्री मन्नान ने कहा कि जमीयतुल एराकीन संस्था को विभिन्न समाजसेवियों का सहयोग मिल रहा है। उन्हीं के सहयोग से पीड़ित मानवता की सेवा करने में सक्षम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर हलीम, मोहम्मद क़ैसर, शमी आज़ाद, अरशद कमाल, मोहम्मद नजीब, शाह उमेर सहित अन्य समाजसेवियों की सहभागिता से मानव सेवा के इस कार्य को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। जमीयतुल एराकीन में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी राशि प्राप्त हुई है, जमीयतुल एराकीन रिलीफ़ कमिटि को सौंपी गई है। संयोजक हाजी मुजाहिद, उपसंयोजक सैफुल हक़, सदस्य हाजी नौशाद, डॉक्टर नसीम,मुमताज, एहतेशाम, आबिद नेहाल, मो. अनस, आदिल रशीद, गुलाम शाहिद, नन्हे, इमरान ने अब्दुल मन्नान के इस कदम की सराहना की है। इस संबंध में आदिल रशीद ने बताया कि ईद किट में दो किलो अरवा चावल, दो किलो मैदा, एक किलो लच्छा, एक किलो चीनी, एक लीटर रिफाइन तेल, चार पैकेट दूध, गड़ी, छोहाड़ा, किशमिश, काजू और एक सौ रुपए नक़द दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जमीयतुल एराकिन जरूरतमन्दो को एक कूपन दे रही है। उसे लेकर कर्बला चौक स्थित रांची किराना स्टोर से ईद किट प्राप्त कर सकते हैं।