धर्मांतरण में लिप्त शक्तियां फिर सक्रिय होने लगी है : प्रदेश भाजपा
रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य में धर्मांतरण में लिप्त शक्तियां फिर से संगठित रूप से सर उठाने लगी है। प्रतुल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी ऐसी खबरें लगातार मिलती रही कि कुछ राष्ट्र विरोधी शक्तियां आदिवासी बहुल क्षेत्रों में बहला-फुसलाकर लोगों का धर्मांतरण करा रही है।उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में जुड़ा ताजातरीन मामला लातेहार जिले के कुलगड़ा गांव का है।शंकर भुइयां व करीमन भूइंया ने भूसुर के आर्सेन तिर्की और परिजनों पर लातेहार पुलिस से मिलकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। प्रतुल ने कहा कि पुलिस को इस पूरे शिकायत की जांच करते हुए मामले की तह तक जाना चाहिए और असली षड्यंत्रकारिओं को भी चिन्हित करना चाहिए।
प्रतुल ने कहा कि गरीब आदिवासियों के साथ पूरे प्रदेश में लंबे समय से ऐसा षड्यंत्र चल रहा है। गरीबी और अशिक्षा का फायदा उठाकर कुछ राष्ट्र विरोधी तत्व धर्म परिवर्तन कराने में लिप्त रहते हैं। पूर्व में भाजपा सरकार ने धर्मांतरण को रोकने के लिए कड़े कानून का प्रावधान भी किया था।लेकिन धर्मांतरण में लिप्त शक्तियां एक बार फिर से सक्रिय होती दिख रही है।