डीपीएस गया में वार्षिक फैन्सी ड्रेस समारोह का हुआ आयोजन
गया । स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक फैन्सी ड्रेस का आयोजन किया गया, जिसमें एक से बढ़कर एक सुंदर और मनमोहक परिधानों में सजे बच्चों ने अपने प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। विद्यालय सभागार में तीन श्रेणियों में आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन प्री -नर्सरी से प्रेप तक के तथा दूसरे दिन कक्षा -1 के सभी बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने घरेलू वस्तुओं, फल -फूल, ऐतिहासिक योद्धाओं, विश्व के महान नेतागण, खेल जगत की महान हस्तियों के साथ-साथ डाॅक्टर, वैज्ञानिक, पुलिस औषधीय पौधे तथा स्वास्थ्य पर आधारित खाने की लाभकारी तथा हानिकारक चीज़ों आदि का वेश धारण करते हुए मंच पर अपनी प्रस्तुति से उपस्थित अभिभावकों का मन मोहा।कक्षा -2 के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य व गायन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया | विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्येंद्र मिश्र ने अपने उदबोधन में नन्हे -मुन्ने विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन को देखकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की | उन्होंने बच्चों के आत्मविश्वास की सराहना करते हुए इसका श्रेय शिक्षकों और अभिभावकों की संयुक्त मेहनत को दिया | अभिभावकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के अभिव्यक्ति -कुशलता में वृद्धि होती है | उन्होंने डीपीएस गया की तारीफ करते हुए कहा कि यह विद्यालय समय -समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है | विद्यालय के पीवीसी संजीव कुमार ने भी बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा है कि डीपीएस गया विद्यार्थियों के समग्र एवं बहुआयामी विकास के लिए सतत प्रयासशील रहता है | समारोह का समापन राष्ट्र-गान से किया गया।