डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थापित करे विश्वविद्यालय प्रबंधन : आशुतोष द्विवेदी
रांची। छात्र नेता आशुतोष द्विवेदी ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय परिसर में डाॅ.मुखर्जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। श्री द्विवेदी ने कुलपति डॉ. सत्यनारायण मुंडा से मुलाकात कर कहा कि जिनके नाम पर विश्वविद्यालय का नामकरण हुआ है, उनकी प्रतिमा नहीं रहने के कारण उनकी पुण्यतिथि और जयंती के अवसर पर कहां माल्यार्पण किया जाएगा? उन्होंने कहा कि महापुरुषों के नाम पर देश में जितने भी शैक्षणिक संस्थान हैं, वहां उनकी स्मृति में प्रतिमा लगी होती है। श्री द्विवेदी ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर विशेष रुप से विश्वविद्यालय परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का अनुरोध किया है। कुलपति डॉ.सत्यनारायण मुंडा ने इस दिशा में यथाशीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मनीष कुमार,अवधेश ठाकुर उपस्थित थे। यह जानकारी अमन ने दी।