सादात अनवर ने लिया एडिशनल कलक्टर का प्रभार, कहा, प्रशासनिक कार्यों का त्वरित निष्पादन होगी प्राथमिकता

सादात अनवर ने लिया एडिशनल कलक्टर का प्रभार, कहा, प्रशासनिक कार्यों का त्वरित निष्पादन होगी प्राथमिकता

सादात अनवर ने लिया एडिशनल कलक्टर का प्रभार, कहा,
प्रशासनिक कार्यों का त्वरित निष्पादन होगी प्राथमिकता

चास (बोकारो) : प्रशासनिक अधिकारी सादात अनवर को बोकारो जिले का एडिशनल कलेक्टर बनाए जाने पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव अब्दुल वाहिद खान ने उनसे मिलकर गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई दी ।इस मौके पर अब्दुल वाहिद खान ने बोकारो जिले के चास की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। अब्दुल वाहिद खान ने कहा कि यहां बहुत सी समस्याएं हैं ।जिसका निदान अभी तक नहीं हुआ है। पानी, बिजली की समस्या बहुत ही ज्वलंत समस्या है। साथ ही चास के वार्ड नंबर 8 और 9 में जमीन संबंधी समस्या है। इस वजह कर 6 साल से रसीद नहीं कट रही है। इसका जल्द समाधान करने का आग्रह किया। इस मौके पर एडिशनल कलेक्टर सादात अनवर ने कहा कि सभी समस्याओं का हल करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। श्री अनवर ने कहा कि आपने जो समस्या बताई हैं उसे जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता मधुसूदन देवघरिया, शाद बाबू मौजूद थे।