तन और मन की शुद्धता योग द्वारा- पुष्पेंदु

तन और मन की शुद्धता योग द्वारा- पुष्पेंदु

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । मंगलवार को 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मानपुर प्रखण्ड स्तिथ अलीपर में दिव्या आयुर्वेद केंद्र के कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रदेश संगठन सचिव जदयू पुष्पेंदु पुष्प ने किया । पुष्पेंदु पुष्प ने बताया कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है। विश्व गुरु बनने के लिए तन और मन की शुद्धता आवश्यक है। तन और मन की शुद्धता के लिए योग करना आवश्यक है, इस अवसर पर श्री पुष्प ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज और स्वस्थ देश का निर्माण कर सकता है। श्री पुष्प ने नीतीश सरकार से मांग किया कि योग का बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण जागरूकता का प्रयास किया जाए। ब्राह्मण मंच के संयोजक जितेंद्र मिश्र ने पश्चिमी संस्कृति के स्थान पर योग अपनाने पर बल दिया। डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि योग के द्वारा व्यक्ति निरोग रहता है, और अनावश्यक आर्थिक नुकसान से बचता है। ज्योतिषाचार्य पवन मिश्रा जी ने भी योगी की पौराणिकता को बताया। श्रीमती पायल ने योग के महत्वपूर्ण लाभों से अवगत कराया।