द वॉल को जन्मदिन पर सलाम

द वॉल को जन्मदिन पर सलाम

नई दिल्ली : राहुल शरद द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। राहुल का
जन्म 11 जनवरी 1973 को इन्दौर में हुआ था।
राहुल का टेस्ट में पदार्पण 20 जून 1996 को इंग्लैंड के विरुद्ध मैच में हुआ था। वे सचिन तेंदुलकर की तरह धुंआधार बैटिंग नहीं करते थे लेकिन बड़े ही पेसेंस के साथ स्टाइलिस्ट अंदाज में खेलते थे। खासकर टेस्ट मैचों में वो भारतीय टीम की रीढ़ के समान थे। उन्होंने बहुत से मौकों पर जब एक छोर से विकेट धड़ाधड़ गिर रहे होते थे ऐसे मौके पर राहुल द्रविड़ दीवार की तरह डटे रहते। उन्होंने आउट करने के लिए धुरंधर गेंदबाजों को भी पसीने छूट जाते थे।

करीब दस वर्षों तक वे भारतीय टीम के नियमित सदस्य रहें हैं। अक्टूबर 2005 में वे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किये गए और सितम्बर 2007 में उन्होंने अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया। राहुल ने
अंतिम टेस्ट- जनवरी 2012 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। रिटायर होने के बाद द्रविड़ ने भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच के रूप में भी जबरदस्त काम किया है।
राहुल को विज्डन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर भी चुना गया था। क्रिकेट में उनके योगदान के लिए पहले पद्म श्री और बाद में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है।