देवघर- राजस्व कार्यों में न बरते कोताही,जनगणना 2021 हेतु दिनांक 15 जनवरी 2020 से डोर-टू-डोर किया जायेगा सर्वे- उपायुक्त

देवघर- राजस्व कार्यों में न बरते कोताही,जनगणना 2021 हेतु दिनांक 15 जनवरी 2020 से डोर-टू-डोर किया जायेगा सर्वे- उपायुक्त

देवघर : उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सभी अंचलाधिकारियों के साथ जनगणना, 2021 को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उनके द्वारा जानकारी ली गयी कि किन-किन अंचलों द्वारा ग्राम सूची, प्रगणक सूची, पर्यवेक्षकों की सूची एवं फील्ड प्रशिक्षण आदि की सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है। साथ हीं वैसे अंचल जिनके द्वारा अभी तक उपरोक्त सूची उपलब्ध नही कराया गया है, उन सभी को उपायुक्त द्वारा सख्त निदेशित किया गया कि जल्द से जल्द सूची उपलब्ध करायें, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि दिनांक-15.01.2020 से जनगणना, 2021 हेतु जनगणना कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाना है। अतः जनगणना से संबंधित सारे कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करें।
बैठक में उपायुक्त द्वारा आगे सभी प्रखंडों में योजनावार भूमि हस्तांतरण, भूमि अधिग्रहण की जानकारी लेते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी। साथ ही उपायुक्त द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को निदेशित किया गया कि निर्धारित तिथि में सभी क्षेत्र का भ्रमण करें एवं योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु चल रहे कार्यों की समीक्षा करें। साथ हीं जिन सरकारी गोचर जमीनों का अतिक्रमण हुआ है, उसका भी निरीक्षण कर संबंधित से समन्वय स्थापित करते हुए सभी जमीनों को अतिक्रमणमुक्त कराने की कार्रवाई करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सोनारायठाडी प्रखण्ड कार्यालय के संपर्क पथ एवं मोहनपुर प्रखण्ड अंतर्गत प्रस्तावित व्यवहार न्यायालय के गोचर भूमि के कार्यो की समीक्षा की एवं उचित दिशा निर्देश दिया। साथ हीं उपायुक्त द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को निदेशित किया गया कि वे अपने कार्यालय के कर्मियों के कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित कर करें एवं लंबित कार्यो को अविलम्ब पूरा करने हेतु कर्मियों को उचित दिशा निर्देश दे। इस तरह से कार्य भी बेहतर होगा एवं लंबित कार्यो की संख्या में भी कमी आयें। उपायुक्त द्वारा आगे सभी अंचलाधिकारियों को निदेशित किया गया कि अंचल के जो भी अधिकारी एवं कर्मी हैं, वे मुख्यालय में हीं रहना सुनिश्चित करेंगे, ताकि कार्याें के सम्पादन सहुलियत हो सके।
बैठक में अपर समाहर्ता चंद्रभूषण सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार एवं सभी अंचल के अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।