निशुल्क चिकित्सा शिविर का 2559 मरीजों के ईलाज के साथ समापन

आदर्श बुद्धा वेलफेयर सोसाइटी से संबध्द राणा इलेक्ट्रो और होम्योपैथिक चैरिटेबुल हॉस्पिटल मानपुर गया की ओर से पितृपक्ष मेला 2024

निशुल्क चिकित्सा शिविर का 2559 मरीजों के ईलाज  के साथ समापन

गया । आदर्श बुद्धा वेलफेयर सोसाइटी से संबध्द राणा इलेक्ट्रो और होम्योपैथिक चैरिटेबुल हॉस्पिटल मानपुर गया की ओर से पितृपक्ष मेला 2024 में अक्षयवट के निकट माड़नपुर गया में 18-9.2024 से चल रहे निःशुल्क चिकित्सा शिविर में इलेक्ट्रो होमियोपैथिक दवाओं से 1585 तथा होमियोपैथिक दवाओं से 974 यानी कुल 2559 रोगियों का इलाज किया गया। शिविर संचालक डॉक्टर राणा प्रताप शर्मा के निर्देशन में दोनों ही पैथियों के योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों एवं सहायकों ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पिड़ित पिंडदानियों की बेहतर सेवा की और निःशुल्क दवा से इलाज के साथ सभी लोग प्रसन्नता पूर्वक सराहना की। डॉक्टर लीलाधर कुमार मिश्रा, डॉक्टर सूर्य देव पांडे, डॉक्टर कुमारी अर्चना, डॉक्टर इंद्र कुमार, डॉ सनोज कुमार, डॉक्टर अभिजीत चौधरी, सुमंत कुमार आलोक, अभय कुमार कमल, रंजीत कुमार, सरवर आलम आदि का बेहतर योगदान रहा जिसके लिए संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर बालकृष्ण प्रसाद वर्मा ने समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन किया तथा संस्थान की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिविर स्थल समाजसेवी शंभू शरण सिन्हा जी के व्यक्तिगत स्थल पर  प्रत्येक वर्ष लगता है और उनका भरपूर सहयोग रहता है।