नि:शुल्क तीर्थ यात्रा योजना के लाभुकों के बकाए राशि का शीघ्र भुगतान करे : धर्मेंद्र तिवारी
रांची। भारतीय जनता मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष धर्मेंन्द्र तिवारी ने शुक्रवार को सिदरौल (नामकुम) स्थित केन्द्रीय कार्यालय में कहा कि गरीबों एवं असहाय वृद्धजनों को निःशुल्क तीर्थयात्रा योजना के तहत कैलाश मानसरोवर यात्रा में गये श्रद्धालुओं के बकाया राशि का शीघ्र भुगतान किया जाय। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत राज्य के गरीब एवं वृद्धजनों को वर्ष 2019 में पूर्ववर्ती सरकार के तरफ से यह आश्वासन दिया गया था कि सूचीबद्ध श्रद्धालुगण स्वयं के पैसे खर्च कर निश्चिंत होकर तीर्थयात्रा करें। तीर्थयात्रा के दौरान रहने, खाने एवं यात्रा मद में वहन की गई राशि का भुगतान राज्य सरकार करेगी। पूर्ववर्ती सरकार के इसी आश्वासन के भरोसे पर सैकड़ों गरीब तीर्थयात्रियों ने अपनी समस्त जमापूंजी इस तीर्थयात्रा में खर्च कर दी। कई ने तो अपने परिचितों से कर्ज लेकर अपने सपने को पूरा किया। तीर्थयात्रियों ने यात्रा मद में खर्च की गई राशि का विपत्र राज्य के पर्यटन विभाग के अंतर्गत झारखण्ड पर्यटन विकास निगम में जमा कराया है, लेकिन अबतक उन्हें खर्च राशि के विरूद्ध बकाया प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके कारण श्रद्धालुगणों में काफी निराशा व्याप्त है और वे स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। पर्यटन विभाग के पास इस मद के निमित अप्रैल 2020 में एक करोड़ रूपये का आवंटन प्राप्त है। लेकिन झारखंड पर्यटन विकास निगम के पदाधिकारी इस योजना के तहत तीर्थयात्रा कर चुके गरीब एवं वृद्ध श्रद्धालुगण को राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में पूछने पर विभागीय पदाधिकारी गरीबों को फटकार कर भगा देते हैं।
श्री तिवारी ने राज्य के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे इस मामले पर संवेदनशीलता दर्शाते हुए श्रद्धालुगणों के बकाया राशि का अविलम्ब भुगतान कराएं और गरीबों, बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करें।