खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बने : राजू महतो

खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बने : राजू महतो

रांची। आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ने खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने की मांग की है। इस संबंध में मंच द्वारा संवाददाता सम्मेलन का आयोजन पुरुलिया रोड स्थित मानरेशा हाउस में किया गया।
मौके पर अध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि सरकार से आग्रह है कि स्थानीय नीति लागू करे और चेयरमैन से लेकर एक एक सरकारी पदों पर आदिवासी-मूलवासी का नियोजन सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि आदिवासियों – मूलवासियों की पहचान भाषा संस्कृति है । भाषा संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए राज्य में केजी से लेकर पी जी तक पदाई सुनिश्चित किया जाए, सभी जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं को 8 बी अनुसूची में शामिल करते हुए भाषा अकादमी का गठन किया जाए। भाषाई कलाकारों को सम्मानित किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव द्वारा स्थानीय नीति को प्राथमिकता दिए जाने के मामले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विशेष जोर दिया जाए एवं स्कूल संचालन एवं विकास के नियमों का सरलीकरण किया जाए ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने मांग की कि आदिवासी धर्म कोड को अविलंब लागू किया जाए और 21 की जनगणना फॉर्म में इसका उल्लेख हो।
संवाददाता सम्मेलन में मंच के संयोजक लाल विभय नाथ शहदेव, विजय साहू,राजकुमार नागवंशी , इशरत आलम,उपाध्यक्ष सर्जन हसदा,प्रवक्ता सुबोध दांगी,गैब्रिएल खाखा,प्रवीण कृष्ण सहाय,अश्विनी कुजुर व अन्य उपस्थित थे।