विधायक सुखराम उरांव ने परिवार के संग लिया कोरोना वैक्सीन
चक्रधरपुर। कोरोना महामारी पर काबू पाने एवं ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव निरंतर प्रयासरत हैं। वह अपनी धर्मपत्नी नवमी उराँव व बहन बिनी उराँव के साथ कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिये। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन सोरेन भी उपस्थित थे। विधायक सुखराम उरांव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग बेहिचक कोरोना वैक्सीन लें। उन्होंने कहा 60 वर्ष से ऊपर एवं 45 से 59 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए आने वाले सीनियर सिटीजन का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की मदद से पंजीकरण होगा।टीकाकरण के पात्रता की जांच के लिए लोगों से कुछ दस्तावेज में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पेपर सहित कोई भी एक दस्तावेज लाना अनिवार्य किया गया है।उन्होंने कहा कि टीका लगने के बाद भी कोरोना से बचाव के लिए क्या सावधानी बरतनी है डाक्टरों से इसकी जानकारी ले सकते हैं।उन्होंने कहा कि टीका से डरने की जरूरत नहीं है। यह पूर्व में लगाए गए अन्य टीकों की तरह सामान्य टीका है। टीका सबको लगवाना चाहिए।