पाकुड़- गांधी चौक से सर्किट हाउस तक रन फॉर सेफ्टी का हुआ आयोजन, एसी ने दिखाई हरी झंडी

पाकुड़- गांधी चौक से सर्किट हाउस तक रन फॉर सेफ्टी का हुआ आयोजन, एसी ने दिखाई हरी झंडी

पाकुड़ : 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ रन फॉर सेफ्टी कार्यक्रम से शुरू हुआ। पाकुड़ स्टेशन समीप गांधी चौक से पूर्वाहन 8.30 बजे अपर समाहर्ता जय किशोर प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव रंजन समेत अन्य ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। दौड़ हरिणडंगा चौक, अंबेदकर चौक, हाट पाड़ा, सिद्धो कान्हु पार्क होते हुए सर्किट हाउस चौक पर समाप्त हुई।

इस अवसर पर पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए रोड सेफ्टी से जुड़ी बातों को बताया। मौके पर अपर समाहर्ता जय किशोक प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बड़ी तादाद में लोग समय पूर्व ही जीवन की इहलीला त्याग देते हैं। इनमें सड़क दुर्घटना एक महत्वपूर्ण कारण बनता है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि ओवरलोडिंग बंद करे, हेलमेट, जूता पहनकर वाहन चलाये, शराब पीकर वाहन न चलाएं।

रन फॉर सेफ्टी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ताला मुर्मू, द्वितीय स्थान सुरेंद्र मरांडी व तृतीय स्थान श्याम मुर्मू ने अर्जित किया। गांधी चौक के समीप परिवहन विभाग व लायंस क्लब ने संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाया। वाहन चालकों को यातायात नियम व सड़क सुरक्षा संबंधित पर्चा वितरण किया। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी पवन कुमार, लायंस क्लब के अध्यक्ष विष्णु साह, सचिव संजय विश्वास, कोषाध्यक्ष प्रमोद डोकानिया, मंजीत रजक, निर्मल जैन, सुशील शर्मा, पूर्व मुखिया शहरकोल सह सदस्य मदन गोंड, अध्यक्ष ईआरएमयू सह सदस्य सचिव डीडीएसए अखिलेश चौबे, ओलंपिक संघ अध्यक्ष रणवीर सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।