अच्छे आचरण का ही एक भाग है स्वच्छता

अच्छे आचरण का ही एक भाग है स्वच्छता

अमरेन्द्र कुमार
मानपुर । शनिवार को जगजीवन महाविद्यालय, गया के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर और एनएसएस पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जगजीवन महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अनु रानी के निर्देशन में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्रमुख प्राचार्य डॉ दिनानाथ ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वच्छता हमारे तन में, मन में और हमारे आसपास होनी चाहिए, एक स्वच्छ व्यक्ति ही स्वच्छ सोच सकता है। स्वछता हमारे आचरण में हीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान से प्रभावी रूप में समाज को जोड़ें , स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में धारण करें। डॉ अनु रानी ने स्वयंसेवकों के साथ इस कार्यक्रम में अपना योगदान देते हुए बताया कि इस अभियान को कोरोना के सभी प्रोटोकॉल को अपनाते हुए हीं किया जाएगा आगे भी स्वच्छता पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मैक्स कुमार, अभिषेक कुमार, लवकुश कुमार, अमृत, आशीष, स्वाति, सुषमा, दिव्या, निभा, धीरज, प्रियंका, रोशन कुमार, आकाश कुमार, प्रिंस कुमार सहित दर्जनों स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के पार्क को स्वच्छ बनाया साथ हीं परिसर की सफाई भी की।