पेंशन भुगतान हेतु कुल 46 लाभुकों को 292200 रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से 116 मामले पर विचार करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें 70 मामले अत्याचार तथा 46 मामले पेंशन भुगतान से संबंधित है।

पेंशन भुगतान हेतु कुल 46 लाभुकों को 292200 रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई।

श्याम सुंदर ( गया ब्यूरो )

जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से अत्याचार राहत अनुदान की स्वीकृति, पेंशन की स्वीकृति, विगत 27 जून 2020 को आयोजित बैठक की कार्यवाही प्रतिवेदन एवं अनुपालन पर चर्चा की गई।
बैठक में ज़िला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 70 लाभुकों को अत्याचार अनुदान से संबंधित 84,00,000 रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार पेंशन भुगतान हेतु कुल 46 लाभुकों को 292200 रुपए की राशि का स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से 116 मामले पर विचार करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें 70 मामले अत्याचार तथा 46 मामले पेंशन भुगतान से संबंधित है।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री शंभू नाथ झा, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे।