फ्यूचर लाइन कोचिंग संस्थान में दसवीं के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई

शहर के मानपुर प्रखण्ड अलीपुर में स्थित फ्यूचर लाइन कोचिंग संस्थान में 10वीं के छात्र-छात्राओं का

फ्यूचर लाइन कोचिंग संस्थान में दसवीं के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई

गया । शहर के मानपुर प्रखण्ड अलीपुर में स्थित फ्यूचर लाइन कोचिंग संस्थान में 10वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई-समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि तुफान सर को कोचिंग संस्थान के निर्देशक मो. दाऊद ने भव्य स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। निदे॔शक मो‌. दाऊद ने कहा कि फ्यूचर लाइन कोचिंग संस्थान में विदाई समारोह का आयोजन किया है जिसमे कोचिंग संस्थान के 10वीं के 60 छात्र-छात्राओं का विदाई दिया जाएगा आप सभी विद्यार्थियों को तहे दिल से धन्यवाद। आप अपना संस्थान का नाम रौशन किजिए एवं परिवार, समाज का नाम आगे बढ़ाईए साथ-ही-साथ आपने लक्ष्य की ओर अपने जीवन में आगे बढ़ते रहे। मो. दाऊद ने बताया कि कोचिंग संस्थान में सभी विषय को बहुत ही आसान तरीके से पढ़ाया जाता है। और पढ़ाने के साथ-साथ नियमित अंतराल पर टेस्ट परीक्षा का भी आयोजन करवाते रहते है जिससे छात्रों को काफी सहायक सिद्ध होते है। वहीं मो. इरफान सर ने कहा कि शिक्षक अपने शिष्य को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाते हैं और उनका जीवन सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। यह दिन शिक्षकों द्वारा दिए गए इन सभी योगदानों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक बेहतरीन मौका है। इस मौके पर कोचिंग के निर्देशक मो. दाऊद सर, मो. इरफान सर, सोनू सर, पंकज सर, अभिजीत सर, मो. हदीस सर, अशरफ सर, सुधीर सर, विद्यार्थीगण एवं अन्य लोंग भी शामिल हुए।
बताते चलें कि फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर पिछले कई दशक से विद्यार्थियों के लिए सभी विषय के लिए सबसे पसंदीदा कोचिंग संस्थान बना हुआ है।