बरही : भगहर में आबकारी विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में देशी शराब बरामद, 1 गिरफ्तार

आधा दर्जन से अधिक महुआ शराब भट्ठी को किया गया ध्वस्त

बरही : भगहर में आबकारी विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में देशी शराब बरामद, 1 गिरफ्तार

चौपारण से बीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

बरही/चौपारण : प्रखंड मुख्यालय से 25 किमी दूर सुदूरवर्ती पंचायत भगहर के विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी विभाग और चौपारण पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध रूप से संचालित आधा दर्जन से अधिक महुआ शराब भट्ठी को जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावे 5 क्विंटल जावा महुआ, प्लास्टिक का 50 ड्राम व 6 सौ लीटर शराब जप्त कर नष्ट कर दिया गया है । साथ हीं ग्राम अम्बातरी के उपेंद्र यादव पिता स्व जगदीश यादव को शराब बनाने के क्रम में गिरफ्तार किया गया है ।

उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को आबकारी विभाग अपने साथ हजारीबाग ले गई है। वहीं आबकारी विभाग के एसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में आबकारी विभाग के अवर निरीक्षक राजीव नयन, प्रभारी अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह, चौपारण थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शशिभूषण कुमार, प्रदीप कुमार सहित दर्जन भर पुलिस बल शामिल थे।