बॉलीवुड की वॉर फिल्मों के बेताज बादशाह जेपी दत्ता ,जन्मदिन पर विशेष
जेपी ने तलाकशुदा अभिनेत्री #बिंदिया_गोस्वामी से भागकर शादी की थी, जो कि उनसे उम्र में 13 साल छोटी थी।
नवीन शर्मा
बॉलीवुड को बेहतरीन वॉर फिल्में देने वाले राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जेपी (ज्योति प्रकाश) दत्ता का आज जन्मदिन है।उनका जन्म मशहूर डायरेक्टर ओपी दत्ता के घर में 3 अक्टूबर को हुआ था।पिता से फिल्म मेकिंग की कला विरासत में मिली थी। जेपी ने #बॉर्डर, #एलओसी_कारगिल और #पलटन जैसी फिल्में बनाई हैं। उन्हें देशभक्ति फिल्मों का सरताज कहा जाता है।
बिंदिया गोस्वामी के साथ भागकर की थी शादी
असल जिदंगी में जेपी दत्ता काफी शांत इंसान हैं लेकिन शादी के मामले में उन्होंने इसके विपरीत काम किया था। जेपी ने तलाकशुदा अभिनेत्री #बिंदिया_गोस्वामी से भागकर शादी की थी, जो कि उनसे उम्र में 13 साल छोटी थी। बिंदिया की पहले अभिनेता विनोद मेहरा से शादी हुई थी, लेकिन ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई. इसके बाद दोनों ने तलाक लेकर अपने अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया।
सबसे सफल फिल्म बार्डर
जेपी दत्ता की सबसे अधिक सफल फिल्म बार्डर #border है। #सन्नी देओल, #जैकी_श्राफ, सुनील शेट्टी अक्षय खन्ना जैसे सितारों से सजी इस मल्टीस्टारर फिल्म का डायरेक्शन जे पी दत्ता ने ही किया था। फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुए युद्ध पर बनी थी। युद्ध के दृश्यों के विश्वसनीय फिल्मांकन और सधे हुए निर्देशन के कारण फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था। यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई थी। इतना ही नहीं इसके गाने भी सुपरहिट हुए थे। संदेशे आते हैं तो आज भी रुलाने के लिए काफी है। शायद यही कारण है कि इस फिल्म को राष्ट्रीय एकीकरण के लिए बेस्ट फीचर फिल्म का नरगिस दत्त अवॉर्ड भी दिया गया था। तीन नेशनल अवॉर्ड्स जीत चुकी बॉर्डर साल 1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म को भारत की सबसे बड़ी वार मूवी भी कहा जाता है।
एलओसी कारगिल
1999 में पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध को जेपी दत्ता ने एलओसी कारगिल में बहुत ही बढ़िया तरीके से पेश किया था। संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी, संजय कपूर अभिषेक बच्चन, अक्षय खन्ना जैसे मल्टीस्टारर फिल्म को भी एंटी-पाकिस्तान करार देकर पड़ोसी मुल्क ने बैन कर दिया था।
अभिषेक बच्चन व करीना कपूर को लांच किया
जेपी. दत्ता की साल 2000 में फिल्म #रिफ्यूजी’ से #अभिषेकबच्चन और #करीनाकपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ‘रिफ्यूजी’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन साल की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म का गीत पंछी नदियां पवन के झोके कोई सरहद ना इन्हे रोके काफी लोकप्रिय हुआ था।
फिल्म #क्षत्रिय’ 1993 में रिलीज हुई थी। जेपी दत्ता इस फिल्म में विनोद खन्ना की जगह अमिताभ बच्चन को लेना चाहते थे। #संजय_दत्त के अरेस्ट के कारण रिलीज के दो हफ्ते बाद ही फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करवा दी गई थी।
गुलामी का लाजवाब गीत
धर्मेन्द्र, मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, रीना रॉय, स्मिता पाटिल, जैसे सितारों से सजी फिल्म गुलामी #gulami 1985 में रिलीज हुई थी। ये जेपी दत्ता की दूसरी फिल्म थी। इससे पहले उन्होंने #सरहद नाम की फिल्म बनाई थी लेकिन ये कभी रिलीज नहीं हो पाई। इस फिल्म को फिल्मफेयर का नॉमिनेशन भी मिला था।
इस फिल्म का गीत जिहाल-ए -मिस्कीन मकुन बरंजिश , बेहाल-ए -हिजरा बेचारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन , तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
काफी हिट रहा था।