बोधगया प्रखंड जदयू व्यवसायिक अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा व जिला महासचिव रामजी यादव बने, कार्यकर्ता में हर्ष

गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया । गया जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा द्वारा बोधगया प्रखंड जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पद पर विनय कुमार सिन्हा एवं जिला महासचिव पद पर रामजी यादव को मनोनीत होने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर किया। नव मनोनीत बोधगया प्रखंड व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा एवं जिला महासचिव व्यवसायिक प्रकोष्ठ रामजी यादव ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह , विधान पार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष, लल्लन सर्राफा सर, प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कुमार विभूति, एवं जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा का आभार प्रकट किया और कहा मुझे भरोसा कर पुनः पद पर मनोनीत किया इसके लिए साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। संगठन को मजबूत करने एवं पार्टी को आगे बढ़ाने का काम तथा वैश्य समाज के संगठन को मजबूती धारदार करने में सहयोग करूंगा।कार्यक्रम के दौरान मनोनयन पत्र, एवं अंग वस्त्र, माला से सम्मान व्यवसायियों के द्वारा मिला इसके लिए सभी को धन्यवाद। इस अवसर पर बधाई जदयू महासचिव विनोद यादव, मेधझर सिंह चंद्रवंशी, राजेश प्रसाद, सहदेव यादव, सत्यनारायण , बैजू यादव, विजय कुमार, संजय चौहान, गया सिंह, विनय पासवान, राजीव नयन, इत्यादि ने बधाई दिया।