भाजमो की बैठक में पांच अगस्त को हनुमान चालीसा पाठ करने का निर्णय ।
राम मंदिर के निर्माण के लिए पांच अगस्त को आयोध्या में भूमि पूजन की जाएगी।इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी भाजमो बनना चाहता है।
रांची
भारतीय जनता मोर्चा की एक बैठक शुक्रवार को राजधानी स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, जिसमें मुख्य रूप से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के दिन (पांच अगस्त) को यादगार बनाने के लिए प्रदेश कार्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ करने का निर्णय लिया गया। बैठक में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन समाजिक दूरी बनाकर करने पर विचार विमर्श किया गया। भाजमो के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण होना एक ऐतिहासिक निर्णय है। इससे संपूर्ण हिंदू समाज में उत्साह का माहौल है। राम मंदिर के निर्माण के लिए पांच अगस्त को आयोध्या में भूमि पूजन की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी भाजमो बनना चाहता है। उन्होंने कहा भगवान राम 14 वर्ष के वनवास के उपरांत जब अयोध्या वापस आये थे, तो पूरी अपने नगरी में दीपोत्सव मनाया गया था। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि पांच अगस्त को भी इसी तरह पूरे देश में उत्सव मनाया जाना चाहिए। अपने-अपने घरों पर या अपने कार्यालय में जहां भी रहें,वहीं भक्तिमय होकर पांच मिनट का वक्त निकालकर दिन के 12 बजे श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें और प्रभु श्री राम के चरणों में पुष्प अर्पित करें।
संध्या 7 बजे अपने घरों के एक दीया जलाकर परिवार के साथ भगवान राम का स्मरण करते हुए उत्सव मनाएं। इस पावन तिथि का इंतजार बरसों से लोग कर रहे हैं। उन्होंने सबों से इससे संबंधित फोटोग्राफ्स वीडियो उनके व्हाट्सएप नं. 9431115714 पर साझा करेने की अपील भी की। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह, आशीष शीतल उपस्थित थे।