पियाजियो का “अप्रिलिया एसएक्सआर-160” लॉन्च
अप्रिलिया एसएक्सआर- 160 में सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, 3 वाल्व फ्यूल इंजेक्शन क्लीन एमिशन इंजन टेक्नॉलॉजी का उपयोग किया गया है।
रांची
नवल किशोर सिंह
पियाजियो इंडिया ने रांची में “अप्रिलिया एसएक्सआर-160” लॉन्च किया। झारखंड में यह बहुप्रतीक्षित प्रीमियम स्कूटर 1,28,764 रुपए के एक्स-शोरूम मूल्य में उपलब्ध है। इसे सभी डीलरशिप्स एवं ई-कॉमर्स वेबसाईट पर 5000 रुपए की प्रारंभिक राशि देकर बुक किया जा सकेगा।
अप्रिलिया एसएक्सआर- 160 में सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, 3 वाल्व फ्यूल इंजेक्शन क्लीन एमिशन इंजन टेक्नॉलॉजी का उपयोग किया गया है। राईडिंग का सर्वश्रेष्ठ अनुभव और सर्वोच्च स्तर का कम्फर्ट प्रदान करने के लिए अप्रिलिया एसएक्सआर 160 में ज्यादा आरामदायक सीट दी गई है। इसमें फ्यूल टैंक की क्षमता सात लीटर है।
इस अवसर पर पियाजियो इंडिया के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, दिएगो ग्राफी ने कहा कि रांची में अप्रिलिया एसएक्सआर160 के लॉन्च के साथ हम अपने खास उपभोक्ताओं को प्रीमियम एवं विशेष उत्पाद प्रदान करने का अपना मिशन पूरा कर रहे हैं। इस अनुभव को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हम भारत में अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं और प्रीमियम दृष्टिकोण वाले उद्यमियों को उनके शहरों में हमारे आकर्षक डीलरशिप बिज़नेस मॉडल का हिस्सा बना रहे हैं। अप्रिलिया एसएक्सआर 160 बेहतरीन स्टाईल, हाई परफॉर्मेंस एवं शानदार कम्फर्ट की प्रतिमूर्ति है। हमारा मानना है कि यह स्कूटर भारतीय प्रीमियम टू-व्हीलर बाजार में उच्च मापदंड स्थापित करेगा। अप्रिलिया एसएक्सआर 160 आकर्षक ग्लॉसी रेड, मैट ब्लू, ग्लॉसी व्हाईट एवं मैट ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है।